kojagiri purnima
पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इस दौरान कई सारे अनुष्ठान किए जाते हैं. पूर्णिमा हर महीने में दो चंद्र नक्षत्रों के बीच विभाजन को दर्शाता है. चंद्रमा के साथ एक सीधी रेखा में सूर्य और पृथ्वी संरेखित होती है. पूर्णिमा को चंद्रमा के चार प्राथमिक चरणों में से तीसरा माना जाता है. जबकि अन्य तीन अमावस्या, पहली तिमाही चंद्रमा और तीसरी तिमाही चंद्रमा है.
कोजागिरी पूर्णिमा हिंदू धर्म में एक विशेष त्योहार है जिसे कौमादी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. कोजागिरी का शाब्दिक अर्थ जागृत होता है और इसलिए इस विशेष दिन को जागृत पूर्णिमा भी कहा जाता है.


Comments
Post a Comment